आल महाराष्ट्र वूशु संघ के सचिव श्री सोपान कटके द्वारा दी जानकारी अनुसार दिनांक 26 जून से 1 जुलाई 2023 तक श्री शिव छत्रपती स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बालेवाडी, पुणे में 32वीं सीनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज मुख्य अतिथि भारतीय वूशु संघ के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह बाजवा , विशिष्ट अतिथि श्री ऋषिकेश मोडक के करकमलों से किया गया । स्पर्धा के शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया । उसके बाद समस्त अतिथिगण के सामने अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता महाराष्ट्र की खिलाड़ी श्रावणी कटके के नेतृत्व में संपूर्ण देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ वूशु का डिमॉन्सट्रेशन दिया गया, जिसने स्टेडियम में उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया । इसके पश्चात द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसमे महाराष्ट्र की लोक संस्कृति की झलकें मिली। मुख्य अतिथि ने स्पर्धा की घोषणा के साथ समस्त खिलाड़ियों को स्पर्धा हेतु शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया। भारतीय वूशु संघ के सी ई ओ श्री सुहैल अहमद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस स्पर्धा में संपूर्ण भारत से लगभग 1500 खिलाड़ी एवम 100अधिकारी भाग ले रहे हैं । इस स्पर्धा में दिल्ली,आंध्र प्रदेश,गोवा,गुजरात,हरयाणा ,कर्नाटक,केरल,मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र,मणिपुर,मेघालय, मिजोरम,नगालैंड,राजस्थान ,सिक्किम,तमिलनाडु,उत्तराखंड उतार प्रदेश,पश्चिम बंगाल, अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़,दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख,लक्षद्वीप राज्यों सहित भारतीय सेना,आई टी बी पी, ,एसएसबी, वायु सेना, एआईपी, एससीबी, एसएससीबी (सेवा दल) ,एएससीबी (सेना टीम,)आदि टीमे भाग लेंगी । स्पर्धा भारतीय वूशु संघ के नियमानुसार खेली जाएगी ।
। इसी सीनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा से ही आगामी नेशनल गेम्स गोवा हेतू खिलाड़ी और टीम्स क्वालीफाई करेंगे। इस स्पर्धा के पदक प्राप्त खिलाड़ियों को आगामी वर्ल्ड वूशु चैंपियनशिप के ट्रायल्स में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। स्पर्धा में अनेक अंतर्राष्ट्रीय वूशु खिलाड़ी एवम अर्जुन अवॉर्डी भी इस स्पर्धा में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। स्पर्धा में अनेक राज्यों के सचिव अध्यक्ष भी शामिल हैं। स्पर्धा के शुभारंभ के पूर्व सभी प्रतिभागियों को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के द्वारा खिलाड़ियों को जागरूकता हेतु वेबसाइट की जानकारी दी गई एवम सभी खिलाड़ियों का नाडा के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया ।स्पर्धा हेतु श्री. चंद्रकांत कांबळे सहसंचालक, क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य, पुणे, श्री. नामदेव शिरगांवकर महासचिव, महाराष्ट्र ऑलिम्पिक असो. डॉ. रविंद्र डांगे (भा.रा.से.)आयुक्त, केंद्रीय जीएसटी, पुणे ,श्री. विजय सराफ महासचिव, वुशू असो. ऑफ इंडिया, श्री. बाळासाहेब पोळ डायरेक्टर, व्हिनस इंटरप्राईजेस, श्री. अमित कांकरिया डायरेक्टर, सेरिना हिल रिसोर्ट,ओलिंपिक सचिव , महाराष्ट्र वूशु संघ के अध्यक्ष एवम पदाधिकारी , आदि ने शुभकामनाएं दी एवम उनकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही